बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हरिद्वार में भी पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई। पूरे जिले में पुलिस ने रातभर चैकिंग की।
बीते मंगलवार दोपहर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हुए आतंकवादी हमले को देखते हुए हरिद्वार पुलिस भी चौकन्ना हो गई। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने रातभर समस्त जिले में तलाशी अभियान चलाया। इसके अलावा जिले की सभी सीमाओं, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों एवं अन्य सभी भीड़भाड़ वाले इलाको में सघन तलाशी अभियान जारी है।