बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने आज अपना 20वां स्थापना दिवस पर्यावरण संरक्षण एवं मानव स्वास्थ्य रक्षा के रूप में मनाया। इस अवसर पर निर्गुंडी नामक औषधीय पौधा परिसर में रौपा गया।
स्थापना दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारियों ने केंद्र केंद्र के संस्थापक अध्यक्ष स्व पं. नारायण दत्त तिवारी का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।
हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष पं. पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि पं. नारायण दत्त तिवारी एक महापुरुष ही नहीं बल्कि विचारधारा थे, जिन्होंने उत्तर प्रदेश में नोएडा तथा उत्तराखंड में सिडकुल की स्थापना कर नई उद्योग क्रांति का सूत्रपात किया। उनके इन प्रयासों से आज विकास, रोजगार एवं उन्नति का इतिहास रचा जा रहा है।
भगत सिंह चौक स्थित परिसर की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए संस्थाध्यक्ष पं. पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि तिवारी ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों में भी नेहरू युवा केंद्रों की स्थापना की, लेकिन हरिद्वार परिसर अपने उद्देश्यों में सर्वाधिक सफलता प्राप्त कर रहा है, जहां स्थापित कंप्यूटर साक्षरता केंद्र NIMTहरिद्वार भी अपना 18वां स्थापना दिवस मना रहा है। केंद्र की सफलता के लिए सभी साथियों, सहयोगी एवं शिक्षक तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़े अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की प्रगति में सभी का सामान योगदान है ।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष ओ.पी. चौहान, उपाध्यक्ष एस.जायसवाल, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह, अधिवक्ता अनुज कुमार ,हिमांशु द्विवेदी, जितेंद्र अरोडा, विभोर चौधरी ,कमलप्रीत कौर, शिवानी कौशिक, सोनम बिश्नोई तथा मोनिका राय सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।