चोरी के इरादे से बैंक में घुसे चार आरोपी गिरफ्तार;वारदात में सुरक्षाकर्मी,चौकीदार भी शामिल

Crime

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। दीवार तोड़कर बैंक में चोरी करने के इरादे से घुसे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में बैंक का सुरक्षाकर्मी व एक चौकीदार भी शामिल है। बैंक में हुई वारदात का मास्टरमाइंड भी चौकीदार निकला। पुलिस ने आरोपियों के पास से बैक से चुराई पैन ड्राइव व अन्य सामान बरामद किया है।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि बीती 25 अगस्त की रात इंडियन ओवरसीज बैंक की रोहालकी किशनपुर शाखा में कुछ अज्ञात युवकों के घुस जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कुछ संदिग्ध पुलिस की आहट सुन भाग गए। जांच में पुलिस को पता चला कि बैंक में चोरी करने के इरादे से अज्ञात युवकों ने टॉयलेट की दीवार तोड़ी और बैंक में घुसकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों व स्ट्रांग रूम का हेण्डल तोड़ने का प्रयास किया। पुलिस टीम को मौके से घन, हथौडा, छेनी, गमछा व एक जोड़ी चप्पल भी बरामद हुई थी।

मामले में शाखा प्रबंधक अतुल कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद की ओर से पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर थाना बहादराबाद में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीमों ने कड़ी मेहनत के बाद वारदात में शामिल चोरों आरोपियों को रोहालकी रिंग रोड वाले पिलर के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सुरेन्द्र नाथ उर्फ नारायण नाथ निवासी राष्ट्रीय कन्या जूनियर हाई स्कूल रूहालकी थाना बहादराबाद, फैजान पुत्र रियासत, मंजेश पुत्र बिरमपाल निवासीगण शांतरशाह थाना बहादराबाद व अलीखान पुत्र इसरार निवासी बढेडी राजपूतान बताया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से बैंक से चोरी किया हुआ एक मोबाइल, 2 पैन ड्राईव व चोरी में प्रयुक्त हथोडा व छेनी आदि बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों में से मंजेश जिला बदर है, उस पर बहादरबाद थाने में छह मुकदमें दर्ज हैं। जबकि अली खान के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *