बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। ड्रग्स तस्करी मामले में वांछित कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को दबोचने गई पुलिस टीम से उलझने वाले हिस्ट्रीशीटर के भाई सहित 04 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि कानून की सीमा लांघने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में स्मैक तस्करी के मामले में फरार कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सुभान पुत्र खलील निवासी ग्राम लंढौरा थाना मंगलौर को पुलिस दबोचने उसके ठिकाने पर पहुंची। जैसे ही पुलिस सुभान को गिरफ्तार कर ले जा रही थी कि तभी उसका भाई साहेजमा पुलिस से उलझ बैठा और विरोध कर लोगो को इकठ्ठा करने लगा। भीड़ तंत्र से बचते हुए पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी में बाधा बन रहे हिस्ट्रीशीटर के भाई सहित चार लोगों इसरार पुत्र मुब्बर, साहेजमा पुत्र खलील, साजिद पुत्र अब्दुल वहीद व इमरान पुत्र इरफान निवासी पठानचौक लंढौरा को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त सुभान पर जिलेभर में करीब 25 मुकदमें दर्ज है। सभी अभियुक्तों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।