चारधाम यात्रियों से रजिस्ट्रेशन के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा;आरोपी ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Crime Rishikesh

रिपोर्ट :- गणेश वैद

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ श्रद्धालुओ से रजिस्ट्रेशन के नाम पर फर्जीवाड़ा कर लाखों रुपए ठगने वाली ट्रैवल एजेंसी पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। आरोपी ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को श्रीनिवासा नगर बैंक कॉलोनी विजयवाडा आंध्र प्रदेश निवासी मुक्कावली साई भ्रमर मधुरिया ने कोतवाली ऋषिकेश में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने चारधाम यात्रा पर जाने के लिए अपने 11 लोगों के एक दल का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन लीजेंड इंडिया हॉलीडेज नामक कंपनी के दारा कराया था जिसका पता 823 जैन टावर 2 डिस्ट्रिक्ट सेंटर जनकपुरी दिल्ली है। जिसके एवज में कंपनी कर्मचारी कुमकुम वर्मा और डायरेक्टर ऋषि राज ने फोन पर उन्हें विश्वास दिलाया गया कि कंपनी उनका चारधाम यात्रा के (25 मई 2024 से 30 मई 2024 के बीच का) रजिस्ट्रेशन एवं ठहरने आदि की व्यवस्था करके देगी। 

जिसके लिए कंपनी के द्वारा हमसे दो लाख तैंतीस हजार रुपए भी ले लिए गए। इतना ही नहीं उक्त कंपनी की कर्मचारी कुमकुम वर्मा द्वारा व्हाट्सएप पर रजिस्ट्रेशन की पीडीएफ भी भेजी गई। लेकिन जब आज उन्होंने ऋषिकेश आकर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर उसे दिखाया तो उन्हें बताया गया कि उक्त रजिस्ट्रेशन फर्जी है,जबकि उक्त रजिस्ट्रेशन वास्तव में दिनांक 1 जून 2024 से 10 जून 2024 के बीच का है।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ आईपीसी की धारा 120B 420 468 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि चारधाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही ठग भी सक्रिय हो चले है। इसके लिए पर्यटक विभाग के काउंटर से ही ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कराना उपयुक्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *