क्यूआरकोड बदलकर होटल मालिक से लाखों की धोखाधड़ी;आरोपी मैनेजर गिरफ्तार

Crime Haridwar

*लगातार घाटा होने पर खुली होटल मालिक की आंखे।

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। क्यूआरकोड बदलकर लाखों की धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने होटल मालिक की शिकायत पर मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक विवेक कुमार पुत्र इकबाल सिंह निवासी एस-62 शिवालिक नगर ने रानीपुर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके होटल “द हाइटस” के मैनेजर सचिन उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए क्यूआरकोड के बजाए अपने एकाउंट के क्यूआरकोड़ पर ग्राहकों से भुगतान प्राप्त करता रहा। जिसमें उसने धोखाधडी कर 25 लाख रु हडप लिये हैं। उन्हें व्यापार में लगातार घाटा होने पर इस बात का पता चला। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर वह गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे रहा है।

होटल मालिक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मैनेजर सचिन पुत्र रमाकान्त निवासी लखीमपुर खीरी उ0प्र0 हाल पता आर-174 शिवालिक नगर हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आज उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *