चर्चित अशोक चड्ढा हत्याकांड में फरार 5 हजार का इनामी गिरफ्तार

Crime Haridwar

*आरोपी के 5 साथी पहले ही जा चुके जेल।

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। बीते वर्ष कनखल के बैरागी कैंप में हुई एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी की हत्या मामलें में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 5 हजार का इनाम था। मामले में 5 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

जानकारी के मुताबिक बीते वर्ष की 11 सितंबर को कनखल के बैरागी कैंप में स्थित सेवाश्रम में एक बुजुर्ग (अशोक चड्ढा) की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मृतक सिंचाई विभाग का रिटायर्ड कर्मचारी था। मामले में मृतक की बेटी की ओर से कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने घटना के 4 दिन बाद ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही आरोपियों की निशानदेही से मृतक की चैक बुक, नगदी, हत्या में प्रयुक्त पाठल व खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए गए थे। सभी आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया था , लेकिन वारदात में शामिल एक आरोपी दीपक उर्फ कोती अभी तक भी पुलिस की पकड़ से बाहर था। लगातार पुलिस को चकमा देता रहा। आरोपी की गिरफ्तारी में विलंब के चलते एसएसपी द्वारा आरोपी पर 5 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था।

कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को आरोपी दीपक उर्फ कोती पुत्र धन सिहं उर्फ इदम सिहं निवासी आर्यनगर लाल मन्दिर ज्वालापुर हाल निवासी हेतमपुर को कृपाल नगर आश्रम सिडकुल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने मृतक का मोबाईल फोन भी बरामद कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *