3 हजार गंगाजल की बोतलें हरिद्वार से दूसरे राज्यों को भेजी गयीं

dharma Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष भी कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया है। जिसके बाद अब गंगा जल को घर-घर तक पहुंचाने का अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत आज हरकी पैड़ी से 3 हजार गंगाजल की बोतलों को उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और अन्य आसपास के शहरों की ओर रवाना किया गया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, नगर आयुक्त जय भारत सिंह और समाजसेवी शिखर पालीवाल मौजूद रहे।
आज से सावन की शुरुआत हो चुकी है। इस मौके पर आज हरिद्वार से गंगाजल भरकर श्रद्धालुओं के घर तक निःशुल्क पहुंचाने के लिए एक अभियान की शुरुआत की गई। जिसके तहत हरकी पैड़ी से 3 हजार गंगाजल के बोतलों को उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब भेजा गया है।
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा को स्थगित किए जाने के बाद इस तरह के कार्यक्रम की बहुत आवश्यकता थी। जिसे आगे बढ़ते हुए बीइंग भगीरथ संस्था ने इसे शुरू किया है। यह एक सराहनीय काम है। इससे श्रद्धालुओं को उनके घर पर ही गंगाजल उपलब्ध हो सकेगा। इस मौके पर नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने कहाकि निगम द्वारा अवैध प्लास्टिक पर कार्रवाई के दौरान उनके पास लगभग 5000 बोतलें उपलब्ध हैं। जिनको बीइंग भगीरथ संस्था द्वारा इस काम के लिए नगर निगम से मांगा गया था, जो उनको सौंपी गई है। जिसके तहत आज गंगाजली की पहली खेप हरिद्वार से रवाना की गई है। इस अवसर पर बीइंग भगीरथ के अध्यक्ष शिखर पालीवाल ने कहाकि नगर निगम और गंगा सभा के सहयोग से द्वारा उनकी संस्था श्रद्धालुओं के घरों तक गंगाजल पहुंचाने के लिए अभियान शुरू किया है। जिसके तहत आज लगभग 3 हजार गंगाजल के बोतलें गंगाजली दिल्ली, हरियाणा और अन्य शहरों की ओर रवाना की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *