हरिद्वार स्टेशन पर पड़े काउंटर के नीचे दबने से बच्ची की मौत

acsident Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। एक छह साल की बच्ची की हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर काउंटर के नीचे दबने से मौत हो गई। बच्ची प्लेटफार्म पर खेलते-खेलते खानपान के स्टॉल के काउंटर पर झूलने लगी, जिससे भारी-भरकम काउंटर अचानक पलट गया और बच्ची उसके नीचे दब गई। बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बीते कल रात की है। 

मिली जानकारी के मुताबिक पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के पूरनपुर गांव निवासी अवनीश अपनी पत्नी और बेटी सृष्टि के साथ एम्स ऋषिकेश से लौट रहे थे। अवनीश की पत्नी किडनी रोग से पीड़ित हैं और उसका इलाज ऋषिकेश में चल रहा है। डॉक्टर से परामर्श के बाद परिवार हरिद्वार पहुंचा था और रात की ट्रेन से घर लौटने की तैयारी में था। रात में सृष्टि प्लेटफॉर्म पर खेलते हुए खानपान स्टॉल के खाली पड़े काउंटर के पास पहुंच गई। खेल-खेल में वह काउंटर पर झूलने लगी, तभी भारी काउंटर अचानक पलट गया उसके ऊपर पत्थर की स्लैब थी, वजन अधिक होने के कारण काउंटर के नीचे दबकर सृष्टि गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची की चीख सुनकर उसके माता-पिता और अन्य यात्री तुरंत मौके पर पहुंचे। किसी तरह उसे काउंटर के नीचे से निकाला गया और तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी जीआरपी अनुज सिंह के अनुसार, जिस स्टॉल के काउंटर से यह हादसा हुआ, उसका टेंडर 31 मार्च को समाप्त हो गया था। इसलिए यह स्टॉल खाली पड़ा था और इस्तेमाल में नहीं था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *