बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। बहादराबाद-सिडकुल मार्ग पर गंगनहर में एक बच्चा नहाते समय पानी में तेज बहाव में बह गया। वहीं पास में खड़ी उसकी बहनों ने भाई को बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी। तीनों को बहते देख आसपास के युवकों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। भाई को तो किसी तरह से बचा लिया लेकिन दोनो बहनों का कुछ पता नहीं चल पाया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस व जल पुलिस के जवानों ने सर्च अभियान चलाया किंतु अभी तक दोनों का पता नहीं चल पाया है।
बताते हैं कि पीडि़त परिवार उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद का मूल निवासी है, जो वर्तमान में सलेमपुर क्षेत्र में रह रहा है। जल पुलिस दोनों बहनों की तलाश में जुटी है।