*ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से हुई थी मौत।
हरिद्वार। बीते कल बहादराबाद क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना में मृतक के परिजनों की ओर से कार्यवाही ना करने से खुद पुलिस ने वादी बनकर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया, वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली को भी सीज कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीते बुधवार को बहादराबाद पुलिस को 112 के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम हलवाहेड़ी में डेढ़ साल के बच्चे आवान पुत्र रिजवान की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर लगने की वजह से मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर बहादराबाद पुलिस जब मृतक के घर ग्राम हलवाहेड़ी में पहुंची तो वहां मृतक का शव चारपाई पर रखा था। जानकारी करने पर मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से जानबूझ कर बच्चे को टक्कर मार दी,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन मामले में मृतक के परिजनों के आरोपी चालक के खिलाफ कार्यवाही ना करने पर पुलिस ने खुद वादी बनकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेजा। साथ ही आरोपी चालक खुर्शीद पुत्र शराफत को भी गिरफ्तार कर लिया।
पैसे लेकर जान का समझौता
पुलिस की माने तो बार-बार घटना के संबंध में तहरीर देने पर भी मृतक के परिजनों इंकार करते रहे और कहा कि हम इसमें कुछ कार्रवाई नहीं चाहते हैं। प्रथम दृष्टया पुलिस को जानकारी मिली कि इस घटना में मृतक के परिजनों ने आरोपी पक्ष से कुछ धनराशी लेकर आपसी समझौता कर लिया है।