ग्रामीण/घाड़ क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने में अहम योगदान देगी हर्षवर्द्धन क्रिकेट एकेडमी- नितिन सैनी

big braking dehradun Education Entertainment Haridwar Health Latest News Main News Roorkee social Sports uttarakhand

कलियर/संवाददाता
क्रिकेट में रुचि रखने वाले युवाओं को अब क्रिकेट क्लासेस के लिए दूर नही जाना पड़ेगा। ईमलीखेडा गांव में हर्षवर्द्धन क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ हो गया हैं। बहुत जल्द ही क्षेत्र के युवाओं के एडमिशन भी होने शुरू हो जाएगे।
इमलीखेड़ा में हर्षवर्द्धन क्रिकेट एकेडमी के संस्थापक नितिन सैनी ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के क्रिकेट खेलने वाले युवाओं के लिए एक एकेडमी खोली गई हैं। एकेडमी में 10 वर्ष से अधिक के बच्चों का पंजीकरण शुरू हो गया है। एकेडमी में अंडर 16, 19 व 23 की उम्र के खिलाडीयो के तीन बेच बनाए जाएंगे। प्रत्येक बेच में 50, 50 खिलाडी होंगे, जिनमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले 25 खिलाड़ियों कीक्टिस फीस एकेडमी की ओर से फी होगी। एकेडमी जिन बच्चों की आर्थिक स्थिति कमजोर है और वह अच्छे खिलाडी है, उनकी  फीस में भारी छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देहात में काफी अच्छे खिलाडी है, जिनको अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण व सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नही मिलता। एकेडमी ऐसे खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर उन्हें सही दिशा दिखाने का काम करेगी। एकेडमी में 15 फरवरी को उत्तराखंड के बच्चों का ट्रायल होगा। एकडमी के हॉस्टल में रहने वाले बच्चों को खाने सहित अन्य सभी सुविधाऐं दी जाएगी। एकेडमी की ओर से रणजी खिलाड़ियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा व अच्छे खिलाड़ियों  का चयन  कर उन्हें राज्य स्तर तक भेजा जाएगा। साथ ही महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को विशेष छूट दी जाएगी। इस मौके पर सुनील कुमार सैनी, सुमित नेगी, तानिया कनोजिया महिला अंडर 19 उत्तराखंड, समद भट, निखिल पुंडीर, असर खान, प्रभात ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *