प्रेस क्लब हरिद्वार में धूमधाम से मनाया गया हिंदी पत्रकारिता दिवस;डीजीपी अभिनव कुमार रहे मुख्य अतिथि

Haridwar

*आज के दौर में सत्य बोलना और सुनना कठिन-अभिनव कुमार

हरिद्वार। प्रेस क्लब (रजि) हरिद्वार ने आज हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए। जबकि मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ इंडिया टीवी के वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथी पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार एवं वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह का प्रैस क्लब अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा, महामंत्री प्रदीप कुमार जोशी ने बुके, स्मृति चिन्ह, गंगाजली, रूद्राक्ष की माला भेंटकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस दौरान प्रैस क्लब के वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा भी दोनों अतिथीयों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। 

हिंदी पत्रकारिता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सत्य बोलना एवं सुनना दोनों में ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता मिशन है। समाज को आईना दिखाने का काम पत्रकार समाज करता है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में पत्रकारों की भी निर्णायक भूमिका है। पुलिस एवं पत्रकार समाज समन्वय स्थापित कर अनेकों जटिलताओं को हल करने में अपना योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस जीवन में पत्रकारिता की प्रासंगिकता बनाए रखने में पत्रकारों की निर्णायक भूमिका बनी हुई है। सत्य बोलना एवं सुनना आज के दौर में कठिन है। जिसका सामना पत्रकारों को करना पड़ता है। 

मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह ने कहा कि हिंदी को बढ़ावा देने के लिए पत्रकार समाज को एकजुट होना होगा। राष्ट्र की उन्नति, प्रगति, राष्ट्र निर्माण में हिंदी निर्णायक भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में अनेकों प्रकार के बदलाव आ रहे हैं। हिंदी पत्रकारिता के मजबूत आधार को बनाए रखने में पत्रकारों को अपनी पकड़ बरकरार रखनी है। हिंदी के प्रचार प्रसार में पत्रकार समाज को निर्णायक भूमिका निभानी होगी। 

इस अवसर पर गुरूकुल कांगड़ी विवि के हिंदी पत्रकारिता के छात्र सुनील कुमार, उत्तराखंड संस्कृत विवि की कुमारी रश्मि, देव संस्कृति विवि की कुमारी प्रज्ञा कुशवाहा को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर अतिथीयों द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, एसपी देहात स्वपन किशोर, सीओ सिटी जूही मनराल, विपिनचंद्र पाठक, नेहा मलिक, आरती सैनी, अशोक जोशी, कमला जोशी, संतोष चौहान, मीनाक्षी जोशी, डा.बीडी जोशी, डा.रविकांत शर्मा, भगवती शरण अग्रवाल, अरुण खन्ना, योगी रजनीश तथा सुनील दत्त पांडेय , बृजेन्द्र हर्ष , आदेश त्यागी , संजय आर्य , अमित कुमार शर्मा, कौशल सिखौला आदि अनेकों पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *