हिन्दुस्तान यूनिलीवर से काजल चोरी मामले में चार गिरफ्तार, चार फरार

big braking Crime Haridwar Latest News

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड कंपनी से बीती 25 मई की रात्रि को आईकॉनिक काजल की करीब पांच लाख कीमत की 14 पेटी चोरी हो गई थी। कंपनी में हुई चोरी के बाद 30 मई को विक्रम सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह हाल निवासी हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड ने सिडकुल थाने में तहरीर देकर चोरी का मुकद्मा दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने जांच पड़ताल करते थे हुए मुखबिर की सूचना पर चारों अभियुक्तों को माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस उप महानिरीक्षक, एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी में हुई घटना के बाद एसओजी की संयुक्त टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा बीती 31 मई को मुखबिर की सूचना पर हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था उनमें से चार लड़के दो पेटियों को अपने साथ लेकर डेंसो चौक के पास से पैदल पैदल रावली महदूद की तरफ जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बहादुर उर्फ अक्खन तथा अभिजीत से एक-एक पेटी आई कॉनिक काजल सीएलडी की बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम बहादुर उर्फ अक्खन पुत्र सुभाष चन्द्र, अमरीश कुमार उर्फ छोटू पुत्र रामकुमार, मयंक पुत्र मदनपाल निवासी व अभिजीत उम्र 25 पुत्र सहेन्द्र निवासीगण ग्राम सिदडू, कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताए।
जबकि फरार आरोपियों के नाम विकास पुत्र चमन लाल, मोनू पुत्र पालू राम, शुभम पुत्र रफल सिंह व इन्द्रजीत पुत्र सतपाल भगतजी समस्त निवासीगण ग्राम सिदडू कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 4 लाख कीमत का सामान व एक लाख 30 हजार नगर बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि 22 मई की रात को हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी सिडकुल से कंपनी के पीछे की लोहे की जाली तोड़कर कंपनी के अंदर घुसकर चोरी को अंजाम दिया था, जिसमें 3 पेटी आईकॉनिक काजल सभी ने मिलकर अलग-अलग लोगों को बेच दिए थे। गिरफ्तार आरोपी बहादुर ने बताया कि आईकॉनिक काजल की कीमत बहुत ज्यादा थी जिस कारण सबने मिलकर अपने साले अंकित के घर पर दहियाकी मंडावली मंगलौर घर में छिपा कर रखी हैं। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 9 पेटियां बरामद कर लीं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *