हथियारों के साथ हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार;25 हजार का था ईनाम,कई मुकदमे भी है दर्ज

Crime Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। मंगलौर थाना क्षेत्र में इकराम नाम के युवक की हत्या में मुख्य आरोपी 25 हजार के ईनामी बदमाश को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस पूर्व में तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

उल्लेखनीय है कि बीती 1 मार्च को थाना मंगलौर के ग्राम भगवानपुर चंदनपुर निवासी इकराम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि एक व्यक्ति ताजिम गंभीर रूप से घायल हो गया था। वारदात के बाद मृतक के जीजा ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने 3 मार्च को मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जिनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचे आदि बरामद किए थे।

वहीं घटना का मुख्य आरोपी कुख्यात बदमाश निपुल उर्फ छोटा, जो कोतवाली मंगलौर का हिस्ट्रीशीटर है, मामले में लगातार फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 16 मुकदमें दर्ज हैं। फरार आरोपी के ना पकड़े जाने पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने उस पर 25000 के ईनाम की घोषणा की थी।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त एक तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *