बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। सोशल मीडिया के जरिए लव जिहाद का शिकार हुई ऋषिकेश की युवती को समुदाय विशेष के युवक द्वारा बहला फुसलाकर घर से भगाने के लिए मजबूर किया। युवती के परिजनों की शिकायत पर ऋषिकेश पुलिस ने युवती को मुंबई के पास पुणे से बरामद कर लिया। वहीं मामले में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश निवासी 19 वर्षीय युवती को उत्तरप्रदेश के एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा सोशल मीडिया के जरिए प्रेमजाल में फंसा कर उसे बीते रविवार को घर से भागने के लिए उकसाया तथा उसे पुणे बुलाया। युवती की तलाश में परिजन बीते 4 दिनों तक भटकते रहे। आखिरकार युवती के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए नगर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई।
ऋषिकेश पुलिस ने युवती को लोकेशन के आधार पर पुणे से बरामद कर लिया और उसे ऋषिकेश ले आई। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कड़वाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि देवभूमि में लव जिहाद व धर्मांतरण जैसे मामले बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ऐसे मामलों में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने एसपी देहात से वार्ता करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए।