बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में खुद को आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह का निजी सचिव बताने वाले एक फर्जी व्यक्ति को पुलिस ने फर्जी आईडी कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी कई दिनों से होटल में ठहरकर बैठके कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक आईसीसी अध्यक्ष जय शाह का निजी सचिव बनकर उत्तरी हरिद्वार के एक होटल उदमन आर्चिड में ठहरकर बैठक कर लोगों की अपने झांसे लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जानकारी होटल के रिशेप्शनिस्ट विशाल पोखरियाल ने पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए नगर कोतवाली ले आई। पुलिस ने आरोपी के पास से आईसीसी का एक फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद किया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति खुद को आईसीसी अध्यक्ष का निजी सचिव बताकर होटल में लोगों को बुलाकर बैठक कर रहा है और लोगों को अपने झांसे में लेने की कोशिश में लगा है। मामला उनके संज्ञान में आने के बाद कोतवाली नगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमरिन्दर सिंह पुत्र किक्कर सिंह निवासी नाजुशाह थाना कुलगढी जिला फिरोजपुर पंजाब बताया है। पुलिस ने उसके पास से बीसीसीआई का फर्जी आई कार्ड भी बरामद किया है।
बता दे कि इससे पूर्व भी केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम का इस्तेमाल कर उत्तराखण्ड के तीन विधायकों से पार्टी फंड के नाम पर लाखों की डिमांड का मामला सामने आया था।