बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। कोतवाली क्षेत्र के आईडीपीएल में बढ़ती चोरी की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है। चोरी की इन वारदातों में अधिकांश नशेड़ियों का हाथ बताया जा रहा है। वहीं क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की घटनाओं से पुलिस पर दबाव बढ़ गया।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार रात आईडीपीएल पुलिस चौकी क्षेत्र के मालवीय नगर स्थित दीपक जनरल स्टोर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने दुकान के गल्ले से नगदी व सिगरेट के कई पैकेट चोरी कर लिए। इससे पूर्व भी चोरी ने क्षेत्र के कई मंदिरों को निशाना बनाते हुए दान पात्र से नगदी उड़ा दी थी।
बढ़ती चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने कार्यवाही कर जिन संदिग्धों को पकड़ा वह सभी नशेड़ी टाईप के लोग है जो क्षेत्र में बंद पड़े घरों से पाईप, मोटर व टोंटिया आदि चोरी करते है। वहीं क्षेत्रवासियों का कहना है कि मालवीय नगर के पीछे रेल पटरी पर दिन ढलते ही स्मैकिए बैठ जाते है, संभावना है कि यही लोग रात में मंदिरों व बंद घरों के साथ ही दुकानों को भी निशाना बनाते है।
ऐसे में क्षेत्रवासियों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस की गश्त तेज होनी चाहिए। वहीं आईडीपीएल चौकी प्रभारी कवींद्र राणा का कहना है कि वह स्वयं देर रात तक गश्त पर रहते है इसके अलावा दो चेतक कर्मी रात्रि में हर समय गश्त पर रहते है। सभी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस हर कदम उठा रही है।