*आईडीपीएल में महिला की हत्या में रहा शामिल।
*बदमाश हत्या, लूट आदि के दर्जनों मुकदमों में आरोपी है।
बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। महिला की हत्या कर फरार हुआ 10 हजार का इनामी बदमाश पुलिस संग मुठभेड़ में घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने सरकारी चिकत्सालय में भर्ती कराया। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ हत्या, लूट,नकबजनी के दो दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज है। मौके पर आरोपी के पास से पिस्टल,1 जिंदा कारतूस व 1 बिना नम्बर की मोटर साईकिल बरामद की गई।

घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि 25/12/2024 को खदरी श्यामपुर निवासी चन्द्र मोहन ठाकुर पुत्र स्व0 धोजा सिह ने अपनी पत्नी आशा देवी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तहरीर के आधार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल व उसके आस पास के 250-300 कैमरो को चैक किया। जिसमें एक फुटेज में गुमशुदा आशा देवी कुम्हारवाडा निवासी संजय गुसाई पुत्र करम चन्द के साथ उसकी स्कूटी पर जाती दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस ने संजय के घर दबिश दी, लेकिन वह पुलिस को घर पर नहीं मिला। इसी बीच 19 जनवरी को आईडीपीएल क्षेत्र में 20 से 25 दिन पुराना एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया। जिसकी पहचान आशा देवी के रूप में की गई। जिसकी हत्या की गई थी। वहीं पुलिस आरोपी संजय गौंसाई की तलाश में थी लेकिन वह लगातार पुलिस से बचता फिर रहा था,जिसके चलते एसएसपी दून ने उस पर दस हजार का इनाम भी घोषित किया था।
बीती शनिवार डर रात कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र के जंगलात बैरियर पर पुलिस टीम वाहनो की चैकिगं पर थी। इसी दौरान एक बिना नंबर की मोटर साईकिल पर देहरादून से ऋषिकेश की ओर आ रहे 01 व्यक्ति को जब पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया गया तो घबरा कर रानीपोखरी की तरफ भागा। पुलिस द्वारा लगातार पीछा करते हुए देख आरोपी ने काली माता मन्दिर के पास से जंगल की ओर पुलिस टीम पर फायर किये। पुलिस की और से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के बाये पैर पर गोली लग गई। जिसके बाद पुलिसकर्मी उसे ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल ले गए। मौके पर घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस टीम को एक 315 बोर का तमंचा, 01 जिंदा कारतूस तथा 02 खोखा कारतूस मिले।

पूछताछ में उसने अपना नाम संजय गुसाई पुत्र करम चन्द (45 वर्ष) निवासी कुम्हारवाडा, थाना ऋषिकेश। हत्यारोपी संजय बड़ा ही शातिर बदमाश है। उसके ऊपर हत्या, लूट,नकबजनी के 27 मुकदमें दर्ज है।
हत्या की वजह
पूछताछ में हत्यारोपी ने पुलिस को बताया कि 22/12/2024 को मृतका से उसकी मुलाकात कुम्हारवाडा में हुई थी, जहाँ मृतका किसी झाड़ फूक वाले के बारे में पूछ रही थी, जिसे लेकर वह डोईवाला भी गया था। उसी दिन शाम को वह अपनी स्कूटी से मृतका आशा देवी को लेने रेलवे रोड पर एक होटल के पास गया। जहाँ से वह आशा देवी को लेकर रायवाला गया और शराब ली। फिर आईडीपीएल लेवर कालोनी के पास पार्किग ग्राउन्ड में दोनो ने बैठकर शराब पी। इस दौरान किसी बात को लेकर आपस मे हुई बहस में उसने आशा देवी को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गयी और उसके सिर पर पत्थर लगने से खून निकलने लगा। पकड़े जाने के डर से उसमें पत्थर से आशा देवी के सिर पर वार कर दिया तथा गला दबा कर उसकी हत्या कर दी और शव को भी पास की झाडियो मे छिपा दिया।