रुड़की/संवाददाता
अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के बाहर से चोरी हुए 12 टायरा ट्रक को पुलिस ने बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सिविल लाइन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि 10 अक्टूबर को शुभम पुत्र राकेश निवासी कादरपुर थाना भगवानपुर ने पुलिस को तहरीर देकर सीमेंट कंपनी के बाहर से अपना ट्रक चोरी होने की बात कही थी। उसने बताया कि 9 अक्टूबर की रात्रि वह अपना ट्रक संख्या UK07CA-5155 जो 12 टायर वाला था, को अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी इक़बालपुर के बाहर खड़ा कर घर चला गया था। जब शनिवार की सुबह वह कंपनी के बाहर पहुंचा, तो देखा कि उसका ट्रक मोके से गायब है। इस पर उसके होश उड़ गए और उसने आसपास अपने ट्रक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नही मिल पाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने एसआई प्रकाश राणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। जिस पर एसआई प्रकाश राणा जांच करते हुए मुजफ्फरनगर होते हुए खतौली रोड़ की मेन हाईवे पर पहुंचे, जहां न्यू हाईवे ढाबे के पास चोरी का ट्रक खड़ा हुआ मिला। जब टीम ने ट्रक की खिड़की खोली, तो उसमें से निकलकर एक व्यक्ति भागने लगा, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम यामीन पुत्र मेहरुद्दीन निवासी समदनगर थाना इस्माईलपुर जिला बदायु बताया। पूछताछ में बताया कि उसके घर में कुछ दिन पहले ही बेटा हुआ है, जिसके कारण आर्थिक तंगी चल रही थी, ओर उसने सीमेंट कंपनी के बाहर से ट्रक चोरी करने का प्लान बनाया ओर शुक्रवार की रात्रि उसने ट्रक चोरी कर लिया और वहां से फरार हो गया। एसपी देहात ने बताया कि आरोपी सीमेंट कंपनी में जेएनआर कंपनी वालों की ओर से हेल्पर काम करता था। जिस कारण उसे सभी जानकारी प्राप्त थी। बाद में पुलिस ने उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया। टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, एसआई प्रकाश राणा, कॉन्स्टेबल करण, अजित आदि मौजूद रहे।
