संतों ने कोरोना की समाप्ति, कुम्भ मेला निर्विघ्न सम्पन्न कराने को की विशेष पूजा अर्चना

dharma Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। सूर्यग्रहण के अवसर पर रविवार श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के नागा सन्यासियों ने कोरोना माहमारी के चलते सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए पवित्र नील धारा गंगा में स्नान किया। अखाड़े के अर्न्तराष्ट्रीय संरक्षक अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री तथा जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद के श्रीमहंत नारायण गिरि के नेतृत्व में ग्रहण काल में जूना अखाड़े में माया देवी मन्दिर तथा श्री आनन्द भैरव मन्दिर को बीती रात सूतक काल के कारण आरती के बाद बंद कर दिया गया था। ग्रहण के सूतक काल में अखाड़े में नागा सन्यासियों द्वारा विशेष पाठ किया गया।
ग्रहण की समाप्ति पर श्रीमहंत हरिगिरि के नेतृत्व में नागा सन्यासी नील धारा स्थित भू-समाधि के निकट गंगा तट पर पहंुचे, जहां पर सभी ने देश व विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने तथा कुम्भ मेला 2021 निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए मां गंगा से प्रार्थना की। श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने बताया कुम्भ मेला सकुशल सम्पन्न कराने की कामना को लेकर सिद्वपीठ मााया देवी मन्दिर तथा श्री आनंद भैरव मन्दिर में शाम को विशेष पूजा अर्चना भी की गयी। इस मौके पर थानापति लाल भारती, थानापति नीलकंठ गिरि, थानापति परमानंद गिरि, थानापति रणधीर गिरि, आजाद गिरि, विवेकपुरी आदि भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *