
थाना हुआ जगजीतपुर चौकी शिफ्रट
हरिद्वार। तीर्थनगरी में कोरोना लगातार अपने पैर पसारता ही जा रहा है। कोतवाली ज्वालापुर, नगर कोतवाली, कोतवाली रानीपुर के बाद अब कोरोना ने कनखल थाने को भी अपनी चपेट में ले लिया है। कनखल थाने में शुरूआती दौर में लक्षण के आधार पर कोरोना टैस्ट में एसओ, दो दरोगाओं सहित चार कोरोना पाॅजिटिव पाये गये। जिसके बाद कनखल थाने में मौजूद स्टाॅफ के 25 लोगों का कोरोना टैस्ट कराया गया। जिनमें तीन सिपाही ओर पाॅजिटिव पाये गये है। कनखल थाने को सील कर जगजीतपुर चौकी शिफ्रट कर दिया गया है। कनखल कार्यवाहक एसओ चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि कनखल एसओ, दो दरोगा व मुंशी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद कनखल थाने के 25 लोगों के स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया गया। जिसमें तीन सिपाही ओर पाॅजिटिव पाये गये। जिनको मिला कर कनखल थाने में सात लोग पाॅजिटिव मिले है। कनखल थाने को सील कर जगजीतपुर चौकी शिफ्रट कर दिया गया है, जहां से कनखल थाने के कार्य का संचालन किया जाएगा। कनखल थाने को सैनिटाइज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।