बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। तीन दिन पूर्व दो जिलों की सीमा के बीच चंद्रभागा नदी में पुलिस को मिली अमीन की लाश मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की निशादेही पर मृतक के कपडें व सैंडल बरामद किए गए। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीती 16 अप्रैल की सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि चंद्रभागा नदी के बीच एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। सूचना पर दोनों जिलों दून (ऋषिकेश) व टिहरी (मुनि की रेती) पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान कमलेश्वर भट्ट निवासी श्रीदेव सुमन मार्ग ढालवाला के रूप में हुई। जो नरेन्द्रनगर तहसील में अमीन के पद पर नियुक्त था। चूंकि घटनास्थल टिहरी गढ़वाल क्षेत्र का था, इसलिए मामला मुनि की रेती पुलिस को सौंप दिया गया। इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए सीआईयू के साथ ही सीओ नरेंद्र नगर सुरेंद्र भंडारी, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान व एसएसआई योगेश चंद्र पांडे के नेतृत्व में अलग अलग कई टीमें लगी थी। रविवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक हत्यारोपी को ढालवाला क्षेत्र से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह नेपाल भागने की फिराक में था। आरोपी मूल रूप से नेपाल का ही रहने वाला बताया है,जो यहां अपने फूंफा विजय थापा के साथ रहता था।
पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि घटना वाले रोज दोनों ने साथ बैठकर शराब पी और फिर आपस में कहासुनी के बाद उसने गुस्से में आकर मृतक कमलेश्वर के सिर पर पत्थरों से वार कर उसे मार डाला। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।