शक्ति के कारण हो रहा चराचर जगत का संचालन: किशन गिरि

dehradun dharma Haridwar Latest News Roorkee social

देहरादून। श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर के परमाध्यक्ष श्रीमहंत किशन गिरि महाराज ने कहा है कि आद्यशक्ति मां दुर्गा जगत की पालनहार हैं। सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में उन्हीं की शक्ति विद्यमान है। इन्ही की शक्ति के कारण चराचर जगत का संचालन होता है। जीवन की उत्पत्ति तथा विकास का हर चरण मातृशक्ति द्वारा ही परिचालित है। शक्ति के बिना संसार में कुछ भी संभव नहीं है। यही कारण है कि विपत्ति आने पर देवता भी मां शक्ति की आराधना करते थे।

श्री टपकेश्वर मंदिर में भगवान शिव का विशेष श्रृंगार के अवसर पर मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप स्कंद माता की महिमा का सार श्रद्धालु भक्तों को बताते हुए श्रीमहंत किशन गिरि महाराज ने कहा कि मां की शक्ति संसार में अपरम्पार है। जगत का कल्याण करने वाली देवी मां भक्तों की अराधना से प्रसन्न होकर उनका कल्याण करती हंै। कहा कि दैवीय कृपा व मां गंगा के आशीर्वाद से जल्द विश्व को कोरोना महामारी से निजात मिलेगी और सम्पूर्ण विश्व में खुशहाली लौटेगी। उन्होंने कहाकि उन्होंने कहा कि नवरात्र में सभी को कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए मां से प्रार्थना करनी चाहिए। जिससे समूची मानव जाति इस महामारी से निजात पा सके। उन्होंने कहाकि सच्च्े मन से की गयी प्रार्थना कभी वयर्थ नहीं जाती और मां को ममता का स्वरूप कहा गया है। इसलिए मां से नवरात्र में की गयी प्रार्थना कभी व्यर्थ नहीं जाएगी और मानव जाति कोरोना से मुक्त होगी। उन्होंने कहाकि शरण में आने वाले हर भक्त का मां कल्याण करती है तथा व्यक्त् िको सुख समृद्धि प्रदान करती है। इसलिए मां का स्थान जगत में सर्वोपरि है। मां की स्तुति से सारे संकट पल में दूर हो जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *