कुंभ में अव्यवस्थाओं के बाद भी अपनी पीठ थपथपा रही सरकारः किशोर

dehradun Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कुंभ मेले के आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रदेश सरकार पर कुंभ के बजट की बंदरबांट का आरोप लगाया।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए किशोर उपाध्याय ने कहाकि कुंभ मेले में धन की बंदरबांट की जा रही है। बजट होने के बाद भी संतों को सुविधा नहीं दी जा रही है। ऐसे में सरकार की गलती पर अधिकारी पीट रहे हैं। उन्होंने कुंभ बजट पर श्वेतपत्र जारी करने की सरकार से मांग की। उन्होंने कहाकि मेले में अव्यवस्थाएं होने के बाद भी सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है।
किशोर उपाध्याय ने पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत पर हमला बोलते हुए कहाकि कुंभ बजट की बंदरबांट में उन्होंने ज्यादा माल अपने पास समेटकर रख लिया होगा, इसी कारण उन्हें पद से हटाया गया। उन्होंने कुंभ बजट की बंरबांट के विरोध में सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की भी चेतावनी दी। उन्होंने कहाकि सरकार भले ही कुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर अपनी पीठ थपथपाती रहे, किन्तु यहो सारी व्यवस्थाएं चरमायी हुई हैं। प्रेसवार्ता के दौरान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चैहान, पूर्व प्रवक्ता अंशुल श्रीकुंज, प्रदेश सचिव विभाष मिश्रा आदि माॅजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *