कुंभ पर लगा कोरोना का ग्रहण, सरकारी पास वाले ही करेंगे गंगा स्नान

dehradun dharma Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार में साल 2021 में होने वाला कुंभ इस बार भव्य और विशाल नहीं होगा। अन्य पर्वों व त्यौहारों की तरह कुंभ पर भी कोरोना का ग्रहण लग गया है। कोविड-19 के चलते सरकार ने कुंभ को सीमित करने का फैसला कर लिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने अब कंुभ के आयोजन को सीमित होने की बात कही है।
कुंभ 2021 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, लेकिन कोरोना महामारी के कारण तैयारियों ने उतना जोर नहीं पकड़ा है, जितना होना चाहिए था। लगता है कि सरकार भी इस बात के लिए तैयार थी कि कुंभ 2021 इस बार सीमित रूप से ही किया जाए। बता दें कि केन्द्र सरकार ने कुंभ के लिए 300 करोड़ रुपए जारी किए थे, जबकि त्रिवेंद्र सरकार को इसके लिए 100 करोड़ रुपए जारी करने थे। लेकिन उत्तराखंड सरकार ने अब तक 100 करोड़ रुपए जारी नहीं किए हैं। इससे लगता है कि उत्तराखंड सरकार भी कुंभ के भव्य और दिव्य आयोजन को लेकर आशंकित थी। बहरहाल अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह साफ कर दिया है कि सरकार द्वारा कुंभ के लिए पास जारी किए जाएंगे। महाकुंभ क्षेत्र में गंगा स्नान वही व्यक्ति कर पायेगा, जो सरकारी पास लेकर पहुंचेगा। इससे साफ है कि त्रिवेंद्र सरकार ने यह तय कर लिया है कि कुंभ 2021 का आयोजन सीमित रूप में ही किया जाना है। इसके लिए राज्य सरकार दूसरे राज्यों और साधु-संतों से भी चर्चा कर रही है। पास की व्यवस्थाओं पर भी पूरा खाका तैयार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *