*रॉयल स्टैग जैसे अंग्रेजी शराब के लेबल लगाकर करता था सप्लाई।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। बीते वर्ष रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक कार सवार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया था। जबकि उसका एक साथी फरार हो गया था। इसी फरार शराब तस्कर को पुलिस ने घटना के 5 माह बाद यूपी के मेरठ से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 23.10. 2024 को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एक सूचना पर जाल बिछाकर सिम्बल चौक दादूपुर गोबिंदपुर से एक कार सवार शराब तस्कर अनिरूद्ध सिंह को गिरफ्तार किया था। बरामद कार व पकड़े गए आरोपी की निशानदेही से पुलिस ने रॉयल स्टैग ब्रांड की शराब की 1000 बोतल के खाली ढक्कन,11 बण्डल देशी शराब माल्टा मार्का के टैग/स्टीकर, 04 बण्डल शराब पैकिंग के टैग, 08 पव्वे नकली देशी शराब, 02 किलो यूरिया, नकली शराब बनाने मे प्रयुक्त एल्कोहलिक कैमिकल से भरे 02 नीले ड्रम आदि सामान बरामद किया गया था। पूछताछ में आरोपी ने अपने फरार साथी का नाम रवि पुत्र चरत सिंह बताया। दोनों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया था जबकि उसके फरार साथी व मामले में दूसरा आरोपी रवि की तलाश में पुलिस जुटी रही। आरोपी के लगातार फरार होने के चलते उस पर 25 हजार का इनाम भी रखा गया था।
घटना के करीब 5 माह बाद पुलिस को आरोपी के मेरठ में होने की जानकारी मिली। जिस पर एक टीम मेरठ भेजी गई। जहां से आरोपी रवि पुत्र चरत सिंह (34 वर्ष) निवासी ग्राम वलीदपुर, मेरठ उ0प्र0 को धर दबोच लिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।