रुड़की/संवाददाता
गैर राजनीतिक संगठन लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की की वर्किंग कमेटी में मोर्चा की मुहिम को मजबूती देने के दृष्टिगत मोर्चा हर क्षेत्र में विस्तार किए जाने के निर्णय के अनुरूप किसानों के साथ साथ व्यापारियों का मोर्चा भी गठित करेगा।
मोर्चा संयोजक सुभाष सैनी ने ने बताया कि अक्सर देखने में आया है कि रुड़की में कई एक व्यापारी नेता, शासन/ प्रशासन या पार्टी विशेष से जुड़े अपने आकाओं से संपर्क बनाकर निजी हितों को साध लेते हैं जबकि आम व छोटे व्यापारियों की न तो ये व्यापारी नेता ही सुनते हैं नहीं शासन / प्रशासन । सैनी ने बताया कि उन्होंने लोजमो से जुड़े नगर के अनेक व्यापारी नेताओं से संपर्क साधा और इस विषय में उनके साथ विचार विमर्श किया। वर्किंग कमेटी की हरी झंडी मिलने के बाद सभी व्यापारी नेताओं ने व्यापारी मोर्चा तथा किसान मोर्चा के गठन पर अपनी सहमति दे दी है । लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की नगर में व्यापार मोर्चा तथा देहात में किसान मोर्चा गठित करने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है।
