मकर संक्रांति स्नान को लेकर प्रशासन ने कसी कमर;08 जोन व 21 सेक्टरों में बांटा मेला क्षेत्र;सुरक्षा व्यवस्था पर रहेगी कड़ी नजर

dharma Haridwar

*पर्व पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित।

*सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा संपूर्ण मेला क्षेत्र।

हरिद्वार। साल के पहले पड़ने वाले लोहड़ी व मकर संक्रांति स्नान पर्व की तैयारियों को लेकर हरिद्वार पुलिस ने अपनी कमर कसी। संपूर्ण मेला क्षेत्र को 08 जोन व 21 सेक्टरों में बांटा गया है। मेला ड्यूटी में लगी फोर्स को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने ब्रीफ करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। ब्रीफिंग के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने भी आलाधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

ऋषिकुल ऑटोटोरियम में मेला ड्यूटी में लगे फोर्स को एसएसपी ने किया ब्रीफ करते हुए कहा कि साल का पहला स्नान (लोहड़ी व मकर संक्रांति स्नान) का विशेष महत्व होने पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए हमें पहले से तैयार रहकर संपूर्ण जनपद में एडवांस व्यवस्था बनाए रखना बहुत आवश्यक है। आगामी नगर निकाय चुनाव व नेशनल गेम्स के दृष्टिगत होने वाले स्नान को चुनौतीपूर्ण लेते हुए सतर्कता से ड्यूटी एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु बताया गया।

उन्होंने निर्देश दिए हुए कहा कि प्रत्येक जोनल अधिकारी भीड़ बढ़ने की दशा में अपने अपने क्षेत्र में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर दबाव को नियंत्रित करेंगे। साथ ही प्रत्येक पॉइंट पर नियुक्त पुलिसकर्मी अपनी अपनी जिम्मेदारियों का दृढ़ता एवं संयम के साथ निर्वहन करें।

मंदिरों व गंगा घाटों पर विशेष चौकसी

मनसा देवी, चंडी देवी में श्रद्धालुगण कतार में ही आगे बढ़ें, भीड़ का दबाव बढ़ने पर तत्काल कंट्रोल रूम को जानकारी देने के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें। इसके साथ ही महिला घाट पर नियुक्त महिला कर्मी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। इस स्थान पर अधिक भीड़ की संभावनाएं रहती हैं। स्नान के लिए किसी को भी अधिक समय नहीं दिया जाए। स्नान के दौरान प्रत्येक सुरक्षा कर्मी सही समय पर अपने ड्यूटी पॉइंट पर रहे।

जल पुलिस की तैनाती

स्नान के दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं के डूबने की संभावनाएं के चलते घाटों पर नियुक्त जल पुलिस की टीमें लगातार मौजूद व सतर्क रहें। जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। स्नान पर्व के दौरान हर की पैड़ी क्षेत्र से भिखारियों को हटाया जाए।

बम स्क्वायड,डॉग स्क्वायड व घुड़सवार दस्ते की तैनाती

इस दौरान किसी भी अप्रिय घटनाओं की रोकथाम के लिए बम निरोधक दस्ते/श्वान दल की टीमें नियुक्त की गई हैं। ये टीमें निरंतर गतिमान रहकर घाटों के संवेदनशील स्थानों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व अपर रोड मेला क्षेत्र में चेकिंग करते रहेंगे। क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण के लिए घुड़सवार पुलिस भी निरंतर गतिमान रहेंगी।

भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित

स्नान पर्व के दौरान यातायात सुचारू रूप से चल सके इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात प्लान तैयार किया गया है,उसी के अनुरूप व्यवस्था बनाए रखी जाए। बाईपास जोन, हाईवे पर नियुक्त समस्त सेक्टर प्रभारियों को समय-समय पर ब्रीफ करते हुए यह सुनिश्चित कर ले कि हाईवे पर किसी भी दिशा में जाम न लगे पर्व समाप्ति तक जनपद में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

स्नान पर्व में तैनात पुलिस बल में 09 पुलिस उपाधीक्षक, 11 निरीक्षक, 87 उपनिरीक्षक/अपर उपनिरीक्षक/महिला उपनिरीक्षक, 152 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल/महिला कांस्टेबल, 344 हेड कांस्टेबल प्रशिक्षु, 05 कंपनी, 01 प्लाटून, 01 सैक्शन पीएसी/आईआरबी, 03 टीम बम निरोधक दस्ता, 01 टीम एटीएस, 16 कर्मी जल पुलिस/गोताखोर, 16 कर्मी अभिसूचना इकाई, 07 यातायात उप निरीक्षक, 37 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *