मंगलौर पुलिस के हत्थे चढ़े दो बाइक चोर, 12 बाइकें बरामद

Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

मंगलौर/संवाददाता
कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से 12 मोटरसाइकलें बरामद की है।
मंगलौर कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों पर टीम का गठन किया गया। टीम ने घटना के खुलासे के लिए सुरागरसी करते हुए मुखबिर लगाए। मुखबिर की सूचना पर झबरेड़ा तिराहे से दो वाहन चोर बिट्टू पुत्र मोहर सिंह उर्फ कल्लू निवासी जटोली सरोला दामोदरपुर थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर और निपुल उर्फ़ छोटा पुत्र मांगेराम निवासी ब्रह्मपुर जट्ट थाना मंगलौर को चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा। पूछताछ करने पर दोनो ने बताया कि उनके द्वारा रुड़की, गंगनहर, बहादराबाद,पथरी, मंगलौर, पुरकाजी,ननौता देवबंद आदि स्थानों से मोटरसाइकिलें चोरी की गई हैं। उनका एक साथी देवेंद्र शर्मा निवासी जटोली जटोल दामोदरपुर थाना देवबंद मोटरसाइकिल के फर्जी कागजात तैयार करता है और उसके बाद मोटरसाइकिल को कम दाम में बेच देते हैं। आरोपियों के पास से 12 मोटरसाइकिल बरामद हुई, जो उन्होंने कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र, कोतवाली गंगनहर क्षेत्र से एक,थाना पथरी क्षेत्र से एक, कोतवाली पुरकाजी क्षेत्र से एक, कोतवाली मंगलौर क्षेत्र से दो चोरी की हुई थी। इसके साथ ही पुलिस सीमावर्ती जिलों व थानों से वाहन चोरी सम्बन्ध में जानकारी ले रही है। टीम में कोतवाल प्रदीप चौहान, उप निरीक्षक तस्लीम आरिफ, शहजाद अली, कॉन्स्टेबल इलियास अली, सचिन, इसरार अली, हमलवीर, अरुण कुमार और सचिन कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *