विवाहिता ने ससुर और ननद की अवैध संबंधों के चलते कर दी हत्या, पति की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को दबोचा

acsident big braking Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

झबरेड़ा संवाददाता
14 दिसंबर को सूरज पुत्र अरविंद ने झबरेड़ा पुलिस को दी तहरीर में बताया था किउसकी पत्नी ने उसके दादा महेंद्र ओर बहन प्रीति की रंजिशन हत्या की है, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 16 दिसंबर को रिया उर्फ़ अन्नू व रामू उर्फ़ रोहित को गिरफ्तार कर लिया।
सिविल लाइन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि सूरज कुमार पुत्र अरविन्द नि0 ग्राम मानकपुर आदमपुर थाना झबरेड़ा हरिद्वार द्वारा अभि० रोहित उर्फ रामू व रिया उर्फ अन्नू द्वारा अवैध सम्बन्धों के चलते उसके दादा महेन्द्र व उसकी बहन प्रीति की हत्या कर देना तथा परिजनों को गुमराह करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी, जिसके आधार पर थाना में धारा 302/201/120बी में रोहित उर्फ रामू आदि पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रमीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मंगलौर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष झबरेडा को टीम बनाकर घटना की वास्तविकता को उजागर करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में थाना झबरेड़ा पर टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा घटना में नामजद अभियुक्तगण के सम्बन्ध में सुरागरसी की गयी तथा 16 दिसम्बर को अभि0 रोहित उर्फ रामू पुत्र रतन ग्राम मुंडी खेड़ी थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उप्र तथा 17 दिसम्बर को अमि० रिया उर्फ अन्नू पत्नी सूरज नि0 ग्राम मानकपुर आदमपुर थाना झबरेडा हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में रिया उर्फ अन्नू ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले रोहित उर्फ रामू के साथ शुरू में फोन पर बातें हुयी थी, धीरे-धीरे उन दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद दोनों के बीच में शारीरिक सम्बन्ध बनने शुरू हो गये। अन्नू व रोहित दोनों ही नशे की गोलियों का सेवन करते थे। नशे की गोलियां रोहित ही खरीदकर देता था। जिस दिन रिया उर्फ अन्नू के पति की कम्पनी में नाइट डियूटी होती थी, उस दिन रिया उर्फ अन्नू व रोहित उर्फ रामू फोन पर शारीरिक सम्बन्ध बनाने की योजना बनाते थे। जब रिया का पति सूरज डियूटी के लिये कम्पनी चला जाता था, तो रिया उर्फ अन्नू दादा ससुर महेंद्र के खाने में नशे की गोलियां मिला देती थी, जिससे उन्हें नशा हो जाता था। फिर अपने प्रेमी रोहित उर्फ रामू को फोन करके अपने घर में बुला लेती थी और रोहित के आने के लिये दरवाजा खुला रखती थी। दिनांक 2 नवंबर को रात में रोहित, रिया उर्फ अन्नू के घर पर आया था और वापस जाते समय रिया उर्फ अन्नू के दादा ससुर ने देख लिया, तो रिया उर्फ अन्नू व रोहित उर्फ रामू ने मिलकर दादा ससुर महेन्द्र की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर दादा ससुर के शव को चारापाई के ऊपर लिटा दिया, जिससे कि किसी को कोई शक न हो और सब उसे साधारण मौत समझे। दादा ससुर की मृत्यु के बाद से रिया का पति सूरज ने कम्पनी जाना छोड़ दिया था तथा रिया की ननद प्रीति अपने मामा के घर ग्राम भटौल से वापस अपने घर आ गयी। प्रीति घर पर आ जाने के कारण रिया व रोहित आपस में मिल नहीं पा रहे थे। इस कारण रिया व रोहित ने आपस में मिलकर प्रीति को मारकर हमेशा से रास्ते से हटाने की योजना बनायी। फिर योजना के अनुसार 5 नवंबर की रात को रिया ने प्रीति के खाने में नशे की गोली मिलाकर दे दी, वह नशे की गोलियां रोहित ने लाकर दी थी। जब प्रीति को नशा हो गया, तो रिया ने प्रीति की तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद रिया ने रात में करीब 11 बजे चिल्लाकर अपने पति को जगाया तथा प्रीति को कुछ हो गया बोलने का नाटक किया, जिससे कि घरवालों को उस पर कोई शक न हो, क्योंकि उस दिन प्रीति के साथ कमरे में रिया ही अकेली लेटी हुयी थी। रिया ने अपने अवैध सम्बन्धों को छिपाने के लिये ऊपर ऊपरी हवा का असर होने का नाटक किया हुआ था, जिससे घरवाले डर जाते थे और उसे कुछ नही कहते थे। पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि जब दादा ससुर महेन्द्र व प्रीति की दोनों ने मिलकर हत्या कर दी और किसी को कोई शक नही हुआ, तो रिया व रोहित ने फोन पर कुछ दिन बाद अपने पति सूरज को भी रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया था। रिया अपने पति के व्यवहार से खुश नहीं थी, क्योंकि वह खर्च के लिये भी पैसे नहीं देता था। जब भी पुलिस टीम द्वारा अभि० रिया की निशादेही पर मृतका प्रीति की हत्या करने में प्रयुक्त किया गया तकिया तथा नशे की गोलियों को बरामद किया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, उ0नि0 मोहन कठैत, संजय नेगी, चौकी प्रभारी लखनौता, का0 455 नूर मलिक, का0 1295 मोहित खंतवाल व का0 प्रमोद कुमार, थाना झबरेड़ा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *