स्थाई समाधान की अब भी बाट जोह रहे गंगानगर निवासी;नगर आयुक्त से लगाई गुहार

political Rishikesh social

बद्रीविशाल ब्यूरो

ऋषिकेश। बरसात के चलते जलभराव की समस्या से जूझ रहे गंगानगर क्षेत्र निवासियों का भले ही अस्थाई समाधान हो गया और जिसके लिए उन्होंने नगर निगम प्रशासन का धन्यवाद भी किया लेकिन यहां के लोग अब भी सहमे हुए है और समस्या के स्थाई के लिए स्थानीय प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं।

ऋषिकेश नगर निगम के वार्ड नं 20 के गंगनहर के निवासियों ने निर्वर्तमान पार्षद बृजपाल राणा ये नेतृत्व में नगर आयुक्त शैलेश नेगी से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें क्षेत्रवासियों की ओर से कहा गया कि पिछले वर्ष के अगस्त में हनुमन्तपुरम गंगानगर क्षेत्र में बरसात के चलते भारी मात्रा में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई थी। जिससे कई घरों को नुकसान पहुंचा। हालांकि उक्त समस्या का अस्थाई समाधान नगर निगम प्रशासन द्वारा कराया गया था,जिसमे मोटी दीवारें बनाई गई जिससे पानी घरों में तो पानी नहीं पहुंचा,लेकिन सड़कों गलियों आदि में बरसाती पानी की समस्या अभी भी बनी हुई है जिसके स्थाई समाधान के लिए किसी विशेषज्ञ एजेंसी से संपूर्ण क्षेत्र का सर्वेक्षण करवाकर उसका प्रस्ताव शासन को भिजवा कर स्वीकृत कराया जाए जिससे समस्या का स्थाई समाधान हो सके।

ज्ञापन देने वालों में बृजपाल राणा (पूर्व पार्षद) गंगानगर प्यारेलाल जुगराण, आशीष कुमार पूर्व उपाध्यक्ष, भोपाल सिंह नेगी, मनोज काला, मानवेंद्र सिंह भंडारी, पंकज अरोड़ा, राधेलाल गौड, सौरभ कालडा, दर्शन सिंह रावत, भागवत पांडे व शैलेंद्र भंडारी आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *