बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। धामी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर ऋषिकुल मैदान में ’’जन सेवा’’ थीम पर आधारित
बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही।
कार्यक्रम में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ’’सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर सांसद कल्पना सैनी ने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि ’’तीसरा दशक, उत्तराखण्ड का होगा’’ जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साकार कर के दिखाया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चार धाम यात्रा, गुरूद्वारे हेतु अवस्थापना एवं सुविधा विकास, रोपवे निर्माण के साथ ही कुमाऊॅ में मानस खण्ड माला के अन्तर्गत जो कार्य हो रहे हैं,उनके परिणाम स्वरूप हम देश-दुनिया में स्थान बना रहे हैं।
कहा कि सीएम धामी ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से प्रदेश में यूसीसी लागू करने का एतिहासिक कार्य किया है और राज्य विकास की दिशा में और आगे बढ़ रहा है। गांव तथा शहरों में बुनियादी ढ़ांचे को बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम को नगर विधायक मदन कौशिक, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा व रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में
जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह द्वारा बीते 3 वर्षों में हरिद्वार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दर्ज की गई उपलब्धियों, कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बहादरपुर जटट को जनपद में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुख्यमंत्री पुरस्कार के तौर पर 5 लाख रूपये का चैक प्रदान किया गया। बाल विकास विभाग द्वारा 10 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट प्रदान की गई।
कार्यक्रम में महापौर किरण जैसल, नगर विधायक मदन कौशिक, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, डॉ.मधु सिंह, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे।