*उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभार्थियों को मिला सम्मान।
बद्रीविशाल ब्यूरो
उत्तराखंड की धामी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर नगर निगम ऋषिकेश के प्रांगण में एक दिवसीय विशेष बहुउद्देशीय एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए। शिविर में आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण भी किया गया।

शिविर में नगर निगम ऋषिकेश के जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के स्टॉल, खाद्य पूर्ति विभाग के राशन कार्ड, राजस्व विभाग से स्थाई निवास तथा आय प्रमाण पत्र, उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के विद्युत सेवा शिविर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिव्यांग व पेंशन प्रमाण पत्र, जलसंस्थान, दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत निकुंज आजीविका स्वयं सहायता समूह, राधे आजीविका स्वयं सहायता समूह बनखंडी सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए।
शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं के आवेदन पत्रों पर कार्यवाही कर लाभार्थियों को मौके पर प्रमाण पत्र जारी किए गए। जिसमें दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र के साथ उपकरण भी दिए गए। शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की भी व्यवस्था की गई जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही रोगी को निशुल्क दवा का वितरण किया गया। सर्वश्रेष्ठ कृषकों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी स्टाल का निरीक्षण किया साथ ही जनता को सुविधा मिले इस दिशा में कार्य करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस अवसर पर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार के यह तीन वर्ष सेवा, सुशासन और विकास के रहे हैं।