वारदात से उठा पर्दा;पीछा छुड़ाने को घुमाने के बहाने की मंगेतर की हत्या;रेत में दबाया शव

Crime Roorkee

हरिद्वार। पीछा छुड़ाने को मंगेतर ने घुमाने के बहाने युवती का गला दबाकर उसका शव रेत में दबा दिया। भगवानपुर थाना क्षेत्र में जंगल में मिले युवती के शव मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया।

बीती 14 अप्रैल को खेलडी निवासी मोहर्रम अली ने भगवानपुर थाने में अपनी 19 वर्षीय बेटी शौकिना की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जो बाद में अपहरण में तब्दील कर दी गई। तहरीर के एक माह बाद 13 मई को थाना बुग्गावाला क्षेत्र के शाहमंसूर के जंगल में एक महिला का शव बरामद हुआ। गुमशुदा युवती के परिजनों ने बरामद शव की पहचान अपनी बेटी के रुप में की। मृतका के पिता की तहरीर पर पूर्व में दर्ज अपहरण के मुकदमें को हत्या में तब्दील कर दिया गया। 

घटना के खलासे के लिए एसएसपी के निर्देश पर कई टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मृतका सौकिना के मोबाईल नम्बर में मिले संदिग्ध नंबरों की पड़ताल व तथ्यों के आधार पर मृतका के मंगेतर शहराज पुत्र अजीज निवासी ग्राम खेलडी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने बताया कि 4-5 साल संबंध में रहने पर उसकी सौकिना के साथ सगाई हो रखी थी, लेकिन सगाई के बाद उसे सौकिना के अन्य व्यक्तियो के साथ अवैध सम्बन्ध होने की जानकारी मिलने के साथ ही कुछ आपत्तिजनक फोटो भी मिले,जिसमें वह किसी गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी। जिसके बाद उसने कई बार किनारा करने का प्रयास किया, लेकिन मृतका ने शादी न करने पर मुकदमे में फंसाने की बात कहने पर उसने मजबूरन अपने कदम वापस ले लिये। बताया कि हत्या के दिन मृतका ने कहीं घुमने की गुजारिश की तो शहराज अपने ही गांव के लड़के के साथ उसकी मोटर साईकिल पर अपनी मंगेतर को लेकर शाहमंसूर के जंगल में गए। 

आरोपित ने बताया कि वारदात का तानाबाना पहले ही बुन चुके शहराज ने अपने दोस्त को मजार देखने भेज दिया और मौका पाकर दुपट्टे से गला घोटकर सौकिना का कत्ल कर दिया। इसके बाद शहराज ने पहले सौकिना के शव बरसाती नाले के रेत में दबाया और फिर मृतका का मोबाईल तोडकर नवादा जाने वाले रास्ते पर पुल के पास फैंक दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतका के मोबाईल के कुछ टूटे हुये पार्ट बरामद किये। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *