*कल से लगेगा देशभर के पत्रकारों का जमावड़ा।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। देशभर के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) के हरिद्वार में कल से शुरू होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए पत्रकारों का धर्मनगरी में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। जिसमें महाराष्ट्र का पहला हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पाण्डे की अगुवाई में स्थानीय पत्रकारों के एक दल ने उनका स्वागत किया।

कल शनिवार 8 मार्च से 9 मार्च तक नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन मध्य हरिद्वार स्थित प्रेमनगर आश्रम में होगा। जिसमें देश के अलग अलग प्रांतों से करीब 200 पत्रकार हिस्सा लेंगे। बैठक में देश,प्रदेश के कई बड़े मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी। राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर सभी तैयारिया लगभग पूर्ण कर ली गई है।
एनयूजेआई के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पाण्डेय ने बताया कि एनयूजेआई के राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी करने का मौका हरिद्वार को मिला है। यह हरिद्वार की एनयूजे (आई) की इकाई के लिए सौभाग्य की बात है। जिसको सफल और यादगार बनाने के लिए हम सभी मिलजुल कर बेहतर ढंग से करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।
जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी ने कहा कि हरिद्वार में होने जा रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल और यादगार बनाने की जिम्मेदारी संगठन के प्रत्येक सदस्य की है।
।