
दहेज में की थी दो लाख की डिमांड, पति सहित पांच पर मुकदमा
हरिद्वार। दहेज में दो लाख की डिमांड पूरी न करने पर नवविवाहिता के साथ मारपीट कर कमरे में कैद रखते हुए नशे की दवा व इंजेक्शन देकर बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पीडिता के पिता की ओर सेे बेटी के ससुरालियों पर संगीन आरोप लगाते हुए कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडित पिता की तहरीर पर पति सहित पांच ससुरालियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली रानीपुर एसएसआई विक्रम धमी ने बताया कि बाहरी किला लण्ढौरा हरिद्वार निवासी व्यक्ति ने तहरीर देते हुए कोतवाली रानीपुर में शिकायत की हैं कि उसकी बेटी का निकाह 21 जनवरी 20 को जिशान पुत्र अहसान निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार के साथ हुआ था। दो माह तक तो ठीक रहा, लेकिन उसके बाद उसकी बेटी को मारापीटा जाता रहा। आरोप हैं कि उसकी बेटी को कमरे में बंद कर जिशान के भाई डाॅ. सावेज द्वारा नशे की दवा व इंजेक्शन देकर उसके ससुर अहसान, चाचीया ससुर शहनवाज, देवर सावेज द्वारा बलात्कार किया जाता था। एक माह पूर्व बेटी के ससुरालियों ने दहेज में दो लाख की डिमांड करते हुए कहा था कि अगर वह दो लाख लेकर आयेगी तो उसको ससुराल में रहने देेगें। इस बात की जानकारी उसकी बेटी ने मायके पहंचकर दी थी। जब नवविवाहिता 26 अगस्त 20 को वापस ससुराल ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर गयी तो पति जिशान, ससुर अहसान, सास राबिया, देवर सावेज और चाचीया ससुर शहनवाज ने मायके से दहेज मेें दो लाख न लाने पर उसके साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसकी बेटी के साथ ही बेइंसाफी के चलते उसकी हालत खराब हो गयी, जोकि अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने पीडित पिता की तहरीर पर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
									