सीएम धामी ने ज्वालापुर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के नवनिर्मित भवन व स्मार्ट रूम का किया लोकापर्ण

Haridwar political

 *राज्य में मोबाइल साइंस लैब की शुरुआत की- सीएम धामी

हरिद्वार। गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ज्वालापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के नवनिर्मित भवन व स्मार्ट रूम का लोकापर्ण किया। इस अवसर पर उन्होने स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित भी किया।कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम धामी व संघ के प्रान्त प्रचारक डॉ शैलेन्द्र द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।  

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात हमारा देश जब अपने पैरो पर खड़ा होने का प्रयास कर रहा था उस समय हमारे देश में शिक्षा संस्थानांे, विद्यालयों की बहुत कमी थी। उस काल खंड में राष्ट्र निर्माण की भावना को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संध के महत्वपूर्ण आनुषंगिक संगठन के रूप में विद्या भारती अखिल शिक्षा संस्थान ने सरस्वती शिशु मंदिर के रूप में जो पौधा रोपित किया था, वह आज विशाल वट वृक्ष बनकर खड़ा हो गया है और देश के कोने-कोने में हमारे नौनिहालों को शिक्षित और संस्कारवान बनाने का कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में वर्तमान में विद्या भारती का एक बड़ा नेटवर्क है, चाहे किसी भी क्षेत्र में चले जाए, चाहे वह माणा हो या सीमांत क्षेत्र धारचूला हो किसी भी क्षेत्र में चले जाए शिशु मंदिर और विद्या मंदिर अवश्य मिल जाऐगे।उन्होंने कहा कि वर्तमान में विद्या भारती द्वारा 500 से अधिक विद्यालय प्रदेश के अंदर संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें एक लाख से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों की गलत धारणा होती है कि विद्या भारती के विद्यालय आधुनिक नहीं होते परंतु आज इस विद्यालय मे 04 स्मार्ट क्लासेज का लोकापर्ण होना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि विद्या भारती के स्कूल किसी भी आधुनिक स्कूल से पीछे नहीं हैं, उनमें भी सभी प्रकार की सुविधाए दी जा रही है।

कार्यक्रम के दौरान महापौर किरण जैसल, राज्यमंत्री देशराराज कर्णवाल ,भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा,जिलाधिकारी कर्मेंन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल, एचआरडीए उपाध्याय अंशुल सिंह, एसडीएम जितेंद्र कुमार, एसपी जितेंद्र मेहरा, सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व स्कूल के छात्र छात्राएं आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *