आर्यनगर मारपीट प्रकरण में एक और आरोपी गिरफ्तार;तीन आरोपी अभी भी फरार

Crime Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। थार सवार युवकों द्वारा एक कार सवार युवक संग मारपीट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी को पुलिस पहले है जेल भेज चुकी है। वहीं मामले में तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार है।

पुलिस के मुताबिक बीती 5 अक्टूबर को खन्ना नगर ज्वालापुर निवासी आयुष पुत्र मुकेश जोशी की कार को आर्यनगर के पास थार में सवार 5 युवकों ने रोककर मारपीट कर दी थी,जिसमें आयुष के सिर पर गहरी चोट लगी। मामले में पीड़ित के पिता की ओर से ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी गई थी।

घटना में पुलिस के सामने 5 आरोपियों के नाम सामने आए जिनमें 1 गोविन्द सिखोला पुत्र ललित सिखोला, 2 काव्यांश उर्फ अश्मित सिखोला पुत्र अमित सिखोला व 3 दिव्यांश पुत्र राजीव गोस्वामी निवासी मोहल्ला लकड़हारान ज्वालापुर तथा 4 उधम सैनी पुत्र अनिल सैनी निवासी मदन बस्ती बैरागी कैंप थाना कनखल जनपद हरिद्वार व 5 विशु चौहान उर्फ काली पुत्र सतीश चौहान उर्फ भोला निवासी ग्राम नूरपुर पजनहेडी कनखल के नाम शामिल हैं। जिसमें एक आरोपी गोबिंद को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं घटना में शामिल दूसरे आरोपी काव्यांश उर्फ अश्मित सिखोला पुत्र अमित सिखोला को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में फरार चल रहे आरोपी युवकों की भी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

दोनों आरोपी युवक पढ़े लिखे है। जिनमे पूर्व में गिरफ्तार गोबिंद सिखोला एलएलबी का छात्र है वहीं काव्यांश बी कॉम फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है। दोनों युवक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *