बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। जिले में जमीनों की धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। शहर से देहात तक जमीनों के फर्जीवाड़े का खेल खूब खेला जा रहा है। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने पीड़िता के बेटे की शिकायत पर एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है,जबकि तीन आरोपी अभी फरार है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते वर्ष की 23 नवंबर को नवोदय चौक शिवालिक गंगा विहार, रोशनाबाद निवासी एक व्यक्ति ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उसकी मां के नाम पर एक प्लांट है जिसको चार लोगों ने धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने नाम कर लिया और अब गली गलोच कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ धारा 420,467, 468, 471,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले में गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार आरोपियों के ठिकाने पर कई बार दबिश दी,लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। बीते कल पुलिस ने एक आरोपी शिवा पुत्र मुरली निवासी गंगा विहार कॉलोनी सिडकुल को दिल्ली के रोहिणी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।