प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा के विरोध में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

Education Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा के विरोध में राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद के 103 राजकीय हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजो में सेवारत हजारों शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संघ के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सैनी एवं मंत्री रविन्द्र रोड के नेतृत्व में एकत्र होकर मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय, रोशनाबाद हरिद्वार में जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें जनपद के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं धरने को सफल बनाने के लिए सामूहिक अवकाश लेकर सम्मिलित हुए हजारों शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सैनी ने संघ के सफलतम धरनो एवं आन्दोलनों की याद दिलाते हुए उपस्थित सभी शिक्षकों में जोश भरते हुए कहा कि शिक्षक समाज सदैव विभाग व सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहता है। परन्तु खेद का विषय है कि सरकार की सोच शिक्षक विरोधी है। यहां तक कि पूर्व समय में सदी की सबसे बड़ी त्रासदी कोरोना काल मे भी शिक्षक समाज ने सबकी सेवा कर अपनी सम्मानजनक उपस्थिति दर्ज कराई थी। साथ ही अध्यक्ष ने बात दोहराते हुए कहा कि शिक्षक समाज शिक्षण कार्य के अतिरिक्त चुनाव, मतगणना, जनगणना, आपदा प्रबंधन आदि सभी कार्यों में सरकार के साथ पूर्ण सहयोग से कार्य करते हैं। लेकिन जब शिक्षकों के हित की बात आती है तो सरकार/विभाग शिक्षकों की मांगों पर सन्तोषजनक विचार और निर्णय नहीं लेते। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार क्रमबद्ध तरीके से राज्य के सभी शिक्षकों ने 2 सितम्बर को चॉकडाउन एवं 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह से दूरी बनाकर रखी लेकिन अभी तक भी विभाग का कोई सन्तोषजनक जवाब न आने के कारण जनपद हरिद्वार सहित राज्य के तीस हजार शिक्षकों को आज सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करना पड़ा।

जिला मंत्री रविन्द्र रोड ने सभी उपस्थित शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध को जगजाहिर करती है और चुनाव से लेकर अन्य महत्वपूर्ण कार्यो में विभाग और प्रशासन को सहयोग देने वाला शिक्षक आज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा है। जिला संरक्षक लोकेश कुमार ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विभाग/सरकार कुछ चंद शिक्षकों को लाभ देने के लिए सभी शिक्षकों की अनदेखी कर रहा है यदि अभी भी हमारी बात को नहीं सुना गया तो अब शिक्षक आर-पार की लड़ाई लड़ेगा।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विकास शर्मा, संयुक्त मंत्री चन्द्रपाल धीमान, जिला संगठन मंत्री प्रशांत बुडोला, जिला कोषाध्यक्ष मान सिंह, ब्लॉक लक्सर अध्यक्ष सन्त कुमार, तेजपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष रूड़की सतेन्द्र कुमार, ब्लॉक मंत्री लाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष नारसन राजकुमार सैनी, ब्लॉक मंत्री पवन राणा, प्रमोद कपरूवाण, प्रीतम सैनी, मांगेराम मौर्य, यशपाल सिंह, संदीप सिंह, संदीप कपिल, विनोद यादव, प्रवीण, आलोक कुमार, डॉ. नवीन सैनी, रविन्द्र ममगाई, सतीश सैनी, ओमपाल सैनी, अजय सैनी, अशोक कुमार, रविन्द्र धीमान, बालेश सिंह, संदीप सैनी, विवेक सैनी, राजेश सैनी, विपिन बंसल, संतोषी नेगी, अनु सैनी, अनिता वर्मा, कविता रानी, उत्तम शर्मा, शिवानी पुण्डीर, तबस्सुम, तंजीम अली, गुलशेर, बबीता चौहान, प्रवीण चौहान, संतोष चमोला, प्रीति सैनी, सुबोध, दिनेश वर्मा, गजेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंघल, डायट प्राचार्य कैलाश डंगवाल, राजीव, वैष्णव, पदम चौधरी, दुर्गेश नन्दिनी, अनीता रावत, प्रियंका भारती, प्रतिभा सैनी, दिनेश लाल शाह आदि हजारों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *