*परिजनों से मिलने बिहार के लिए निकला।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। पतंजलि गुरुकुलम में कक्षा 4 का एक छात्र परिसर की दीवार फांदकर फरार हो गया। गार्ड की सूचना पर पुलिस ने छात्र को रुड़की से सकुशल बरामद कर लिया। छात्र के मिलने पर गुरुकुलम के स्टाफ की भी जान में जान आई।
शनिवार को थाना बहादराबाद क्षेत्र स्थित पतंजलि गुरुकुलम में कक्षा 4 का एक छात्र सूर्यांश कश्यप पुत्र ओम प्रकाश (10 वर्ष) कुमार नि0 संग्राम पुर थाना तारैन्य जिला छपरा बिहार अचानक विद्यालय की दीवार फांदकर फरार हो गया। छात्र के फरार होने की सूचना गार्ड ने शांतरशाह पुलिस चौकी को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरन्त आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज देखे। जिसमें बच्चा ई-रिक्शा में बैठकर रुड़की के लिए जाते दिखा। जहां तलाश करने पर पुलिस को सूर्यांश मिलाप नगर रूड़की में सकुशल मिल गया।
पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसको अपने परिजनों की याद आ रही थी। सूचना पर बच्चे के चाचा राजीव कुमार व मामा श्याम प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की काफी प्रशंसा की।