*174 असामाजिक तत्वों पर लगी रोक।
गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर राज्य के समस्त जनपदों में चलाए गए चैकिंग अभियान के दौरान एक सप्ताह में पुलिस ने 6 करोड़ रूपये की अवैध शराब व मादक पदार्थ पकड़े। इसके साथ ही बी. एन.एस.एस. की धारा में करीब 2500 लोगो का चालान किया गया।
पुलिस मुख्यालय देहरादून में आईजी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश आनंद भरणे ने 24 दिसंबर से 1 जनवरी के मध्य समस्त जिलों मेे एक सप्ताह की पुलिस कार्यवाही का ब्यौरा देते हुए बताया कि नगर निकाय चुनाव 2025 को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रदेश के समस्त जिलों में बीते एक सप्ताह में पुलिस ने चैकिंग के दौरान 15 लाख कीमत की लगभग 3700 लीटर अवैध शराब जब्त की। इसके साथ ही करीब 5 करोड़ कीमत की 187 किलोग्राम ड्रग्स भी जब्त की गयी। इस दौरान बी.एन.एस.एस. की धारा में 2400 लोगो का चालान किया गया, इनमें 174 ऐसे असामाजिक तत्वों को पाबन्द किया गया है, जिनसे निर्वाचन के दौरान शान्ति व्यवस्था भंग करने की सम्भावना थी।