बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। देह व्यापार की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ मिलकर कलियर पुलिस ने क्षेत्र के रहमत साबरी गेस्ट हाउस पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 5 महिलाओं सहित 9 लोगों को पकड़ा। 3 नाबालिको को भी मुक्त कराया गया। आरोपी गेस्ट हाउस संचालक व मैनेजर फरार है। पुलिस ने पूरा गीत हाउस सील कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को कलियर थाना क्षेत्र के गेस्ट हाउस में देहव्यापार से जुड़ी गतिविधियां चलाए जाने की सूचना मिली। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ मिलकर कलियर पुलिस ने रहमत साबरी गेस्ट हाउस पर छापेमारी की। मौके से पुलिस ने 5 महिलाओं सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि गेस्ट हाउस संचालक व मैनेजर फरार है। इस दौरान टीम ने 3 नाबालिको को भी मुक्त कराया। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना पिरान कलियर पर अनैतिक देह व्यापार एक्ट, पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में रवि कुमार पुत्र नाथीराम, फरमान पुत्र इलियास निवासी ग्राम तेलपूरा, बुग्गावाला, निवासी ग्राम तेलपूरा थाना बुग्गावाला, अजय पुत्र श्याम प्रसाद निवासी पूर्वीनाथ नगर ज्वालापुर व सागर पुत्र जोगेंद्र निवासी बागराणा थाना लोनी गाजियाबाद के नाम शामिल है।
पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि मुख्य आरोपी (गेस्ट हाउस संचालक) मुस्तफा काफी समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा कर रहा था और अपने गेस्ट हाउस पर गरीब युवतियों को काम दिलाने के बहाने बुलाकर उनसे देहव्यापार कराया जा रहा था। गेस्ट हाउस को सील कर पुलिस आरोपी गेस्ट हाउस संचालक व मैनेजर की तलाश में जुटी है।