बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। चारधाम यात्रा के चलते खास एतिहात बरतने के लिए हरिद्वार पुलिस ने हर की पैड़ी व आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वॉड के साथ ग्राउंड जीरो का मुआयना किया।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने सोमवार को भी अपना विशेष चैकिंग अभियान जारी रखा। इस दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने व संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी हेतु हर की पैड़ी व आस-पास के घाटों पर तलाशी अभियान चलाया गया। इसके साथ ही टीम ने किसी भी लावारिस वस्तुओं के मिलने पर उसे चैक किया।