बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के 02 नशा मुक्त केंद्रों “निर्वाण” एवं “नवोदय” का पुलिस ने निरीक्षण किया। इस दौरान वहां भर्ती मरीजों का पुलिस ने हाल जाना और केंद्र संचालकों को जरूरी निर्देश भी दिए।
नशा मुक्त देवभूमि ”2025 अभियान के तहत एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के लिए सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी एवं थानाध्यक्ष कनखल मनोज नौटियाल ने ग्राम मिस्सरपुर में स्थित नशा मुक्त केंद्र “निर्वाण” एवं फूटबाल ग्राउंड स्थित नशा मुक्ति केंद्र “नवोदय” का दौरा किया। इस दौरान केंद्रों पर रखे पंजीकरण रजिस्टर जांचे गए। इसके उपरांत दोनों अधिकारियों ने चिकित्सको से चर्चा कर केंद्र में भर्ती मरिजो का हाल जाना व उनसे बातचीत भी की साथ ही नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता कर उन्हें नशे से दूर रहने के उपाय भी सुझाए।
इसके अतिरिक्त उक्त नशामुक्ति केंद्रों के संचालक़ो को मा0 सर्वोच्च न्यायालय एवं मा0 उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशो की जानकारी देते हुए उन्हें जरूरी निर्देश दिए गए।