*02 माह में 11000 से अधिक का सत्यापन
*फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वालों पर कार्यवाही
गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। जिले में पुलिस ने एकाएक अपना सत्यापन अभियान तेज कर दिया। इसके पीछे उत्तराखंड में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों को भी एक बड़ी वजह माना जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय खेलों की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने जिले में सत्यापन की कार्यवाही तेज कर दी गई।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने संदिग्ध लोगों (अवैध बांग्लादेशी व रोहिंग्या) की पहचान करने के लिए जिले में हर थाना क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर सत्यापन अभियान तेज कर दिया गया। एक खुफिया रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कलियर क्षेत्र से डोर टू डोर सत्यापन अभियान के दौरान 02 बांग्लादेशियों का पता लगाकर उन्हें जेल भेजा था। इसके बाद से ही पुलिस जिले में संदिग्ध लोगों व अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी व रोहिंग्या की पहचान के लिए नजर गड़ाए बैठी है। सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस ने पिछले दो माह में 11 से ज्यादा लोगों का सत्यापन किया जिसमें 3000 से ज्यादा पर पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही भी की।
फर्जी प्रमाण पत्रों बनाने वालों पर कार्यवाही
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने समस्त जिले में सत्यापन अभियान के दौरान फर्जी प्रमाण पत्रों बनाने वाले कॉमन सर्विस सेंटरों का पता लगाकर उनके खिलाफ थाना भगवानपुर और थाना खानपुर में मुकदमा भी दर्ज किया गया। इसके साथ ही पुलिस लगातार संदिग्धों पर नजर बनाए हुए हैं।