*कार्यकारिणी भी निर्विरोध निर्वाचित।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। 29 मार्च को होने वाले प्रेस क्लब चुनाव में महामंत्री पद पर दो प्रत्याशी दीपक मिश्रा व नवीन चौहान मैदान में उतरे जिनमें नवीन चौहान के नाम वापिस लेने से गठबंधन के प्रत्याशी दीपक मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। वहीं अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे तीन प्रत्याशियो ने पर्चा दाखिल किया था। इनमें भी एक प्रत्याशी राजकुमार के नाम वापिस लेने पर अब अध्यक्ष पद पर दो ही प्रत्याशियो धर्मेन्द्र चौधरी और अश्विनी अरोड़ा के बीच चुनाव होना है।

जबकि 20 सदस्सीय कार्यकारिणी के लिए 23 प्रत्याशी मैदान में थे। तीन प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस ले लिए जाने के कारण पूरी कार्यकारिणी भी निर्विरोध निर्वाचित हो गई। अब सीधा मुकाबला अध्यक्ष पद पर धर्मेन्द्र चौधरी व अश्चनी अरोड़ा के बीच है।