किसानों को नाराज़ कर कोई सरकार बहुमत हासिल नहीं कर सकती:संजय चौधरी

Haridwar political

रिपोर्ट:- गणेश वैद

हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत ग्रुप) के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी ने एक आज हरिद्वार में प्रेसवार्ता की। जिसमे उन्होंने आगामी 16 जून से होने वाले किसान महाकुंभ को लेकर जानकारी साझा की। 

प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेसवार्ता के दौरान संजय चौधरी ने बताया कि 16 जून को उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष (भारतीय किसान यूनियन) राकेश टिकैत हरिद्वार पहुंच रहे है जहा वह देशभर से आने वाले किसानों को संबोधित करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान महाकुंभ में जुटेंगे। जहा देशभर के किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार से अपनी मांगों के समर्थन पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में प्रमुख मुद्दा एमएसपी की गारंटी का है जो केंद्र सरकार से आज तक भी किसानों को नहीं मिली। उन्होंने कहा कि इन चुनावी नतीजों ने मोदी सरकार को यह अहसास करा दिया है कि किसानों को नाराज़ करके कोई भी सरकार बहुमत से सत्ता हासिल नहीं कर पाएगी। भाजपा बड़े दमखम से 400 पार का नारा लगाती थी,लेकिन हुआ क्या वह बहुमत से भी दूर हो गई। 

उन्होंने कहा कि मोदी किसानों की आय दुगनी करने की बात कहते थे,लेकिन किसान की आय बढ़ना तो दूर किसान हर तरफ से परेशान है। भाजपा अड़ानी, अंबानी जैसे बड़े उद्योगपतियों को ठेके देते है जिससे हर चीजों के दाम आसमान छूने लगे है। आज केंद्र सरकार की नीतियों के चलते समाज मेे आय को लेकर इतनी असमानताएं है कि पहले एक कुंतल गेंहू मेे एक तोला सोना आ जाता था,एक कुंतल गेंहू की कीमत सरकारी कर्मचारी की तनख़ा के बराबर होती थी और आज आलम ये है, कि किसान की फसल के दाम तो वहीं के वहीं है जबकि सरकारी तंख्वा और सोने की कीमत आसमान पर पहुंच गई। आय को लेकर इतनी असमानताएं कहा व किसने पैदा की।

प्रेस वार्ता के दौरान गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी,अरविंद,राजेन्द्र राठी,ब्लॉक उपाध्यक्ष राहुल आदि किसान यूनियन से जुड़े कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *