गैर जिम्मेदार अधिकारियों की वजह से जनता बूंद-बूंद पानी को परेशानः सुनील

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। शहर के कई इलाकों में रोजाना पानी की किल्लत से परेशान जनता ने महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन कर जल संस्थान के गैर जिम्मेदार अधिकारियों को हटाए जाने की मांग की। सुनील सेठी ने कहा कि रोजाना पानी की किल्लत उतरी हरिद्वार से लेकर पूरे हरिद्वार में बनी हुई है। बिना सूचना जल संस्थान कभी भी पानी की सप्लाई बाधित कर देता है। कभी लाइट का बहाना बनाकर सप्लाई बाधित कर देना कभी किसी लाइन के टूटे होने की बात कहकर रोजाना की बहानेबाजी बनाकर गैर जिमेदार अधिकारी अपनी लापरवाही छुपाने की कोशिश करते हुए पानी की सप्लाई जनता को नहीं दे पा रहे है। व्यापारी नेता राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, धर्मपाल प्रजापति ने संयुक्त रूप से कहा कि सुबह से रात तक पानी बन्द होने की वजह से घरों के आवश्यक कार्य, पीने के पानी को रोजाना परेशानी उठानी पड़ती है। लाइट जाने की स्तिथि में पम्पांे पर जनरेटर की व्यवस्था होनी चाहिए, लेकिन लापरवाह अधिकारियों की कमी का खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहाकि अगर व्यवस्था नही सुधरी तो पानी के बिलों को भी जमा नहीं करवाया जाएगा। अगर पानी नही तो बिल भी नहीं। जब पानी के बिल माफ नहीं किये जा सकते तो कम से कम पानी तो पूरा मिलना चाहिए। विरोध जताने वालों में सोनू सुखीजा, राजेश शर्मा, भूदेव शर्मा,सुभाष ठक्कर, शुभम सुखीजा, रिंकू कुमार, मनीष धीमान, प्रीतम सिंह, दीपक मेहता, योगेश अरोड़ा, प्रदीप कुमार, नरेश गिरी, एसएन तिवारी, पंकज ममगाई, रोहित कुमार, राजेश शर्मा, रवि कुमार, शिप्पी भसीन, रविन्द्र चैहान, अरुण कुमार, मयंक कुमार,राहुल चैहान, गणेश शर्मा उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *